ashadeep

Blog

Your blog category

Blog

चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने मन्दबुद्धि बच्चों को बांटी जर्सी

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने बुधवार को जानसठ रोड स्थित मन्दबुद्धि बच्चों के लिए संचालित किये जा रहे प्रशिक्षण संस्थान में पहुंचकर बच्चों से मुलाकात की, उनके प्रशिक्षण को लेकर जानकारी प्राप्त की और यहां पर प्रशिक्षण पा रहे बच्चों को गरम जर्सी वितरित की। इस दौरान उन्होंने संस्थान चला रहे लोगों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों के विकास के लिए वो हर समय सहयोग के लिए तैयार हैं। इस तरह के कार्य के लिए समाज के सम्पन्न लोगों से भी आगे आने की अपील की। जानसठ रोड स्थित आशादीप मन्दबुद्धि एवं मूक बधिर बाल प्रशिक्षण संस्थान में बुधवार को भारत विकास परिषद् सम्राट शाखा द्वारा जर्सी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप और सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस संस्थान में जिन बच्चों की सेवा करते हुए उनके शारीरिक विकास के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है, यह पुण्य का कार्य है। ऐसे कार्यों के लिए समाज के हर संपन्न व्यक्ति को आगे आना चाहिए। उन्होंने भी अपने स्तर से प्रशिक्षण संस्थान को हर संभव मदद दिए जाने का भी भरोसा दिलाया। साथ ही जर्सी वितरण कार्य की भी सराहना की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सीएमओ डॉ. सुनील तेवतिया, कीमती लाल जैन, डा. सुनील कुमार, लोकेश चंद्र, राजेंद्र गोयल, पी. के. गुप्ता, होती लाल शर्मा, नीरू जैन व अन्य लोग उपस्थित रहे।

Blog

एक पेड़ माँ के नाम

सांई दान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा आज दिनांक 11 जुलाई,2024 को आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान ,विष्णु विहार,जानसठ रोड़, मुजफ्फरनगर में आज एक पेड़ माँ के नाम योजना के तहत 11 फलदार पेड़ों का रोपन किया गया। इनमें आम,चीकू,आड़ू,लीची,बेल,आंवला, सन्तरा,कटहल,चकोतरा,,जामुन एवं नाशपाती के पेड़ों का रोपन,सांई दान फाउंडेशन के पदाधिकारी श्री संदीप तेवतिया,श्रीमती हेमलता तेवतिया,श्री सुशील वर्मा एवं श्री विक्रांत वर्मा द्वारा स्कूल के दिव्यांग बच्चों के साथ किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से लोकेश चन्द्रा अध्यक्ष,बी.आर.शर्मा उपाध्यक्ष,आर.के.गोयल मंत्री,पी.के.गुप्ता उपमंत्री,बी.बी.गुप्ता,के.के.शर्मा,यू.सी.वर्मा एवं रामबीर सिंह ने सहयोग किया। फाउंडेशन की ओर से समस्त बच्चों को उपहार वितरित किए गए। कार्य क्रम आयोजक नरेश कुमार गुप्ता प्रभारी उपमंत्री, ब्रजमोहन शर्मा प्रधानाचार्य एवं फोटो लेने में श्रीमती रीना चौधरी का सहयोग रहा। स्कूल की ओर से सांई दान फाउंडेशन को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। अंत मे जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Blog

27 March 2024 –आशादीप धर्मार्थ सेवा समिति मुजफ्फरनगर में आज नवीन कार्यकारिणी के गठन हेतु एक सभा का आयोजन किया गया। पुरानी कार्यकारिणी का कार्यकाल 31 मार्च 2024 को समाप्त हो रहा है। सभा का शुभारंभ गीता के श्लोक से किया गया। समिति के अध्य्क्ष एवं मंत्री का चुनाव 15 मार्च 2024 को आयोजित आम सभा मे किया गया था। श्री लोकेश चन्द्रा अध्यक्ष एवं श्री आर.के.गोयल मंत्री पद पर निर्वाचित हुए थे। आज अध्यक्ष एवं मंत्री ने अन्य सदस्यों के नाम की घोषणा की। श्री बी.बी.गुप्ता पदेन सदस्य, श्री बी.आर.शर्मा उपाध्यक्ष,श्री पी.के.गुप्ता उपमंत्री,श्री एन. के.गुप्ता प्रभारी उपमंत्री,श्री अनुज महेश्वरी कोशाध्यक्ष निर्वाचित हुए। श्री श्याम लाल बंसल,श्री उमेश चन्द्र वर्मा,श्री के.के.शर्मा,श्री रामबीर सिंह,श्री अरविंद संगल, सदस्य के पद पर,श्री राजीव गौपाल अग्रवाल,श्रीमती रचना अग्रवाल एवं श्रीमती सुधा मजूमदार को मनोनीत सदस्य के पद पर घोषित किया गया। सभा का समापन शांति पाठ से किया गया। अंत मे सभी ने जलपान के साथ नई कार्यकारिणी को शुभकामनाएं दी

Blog

आशादीप स्कूल में नए शिक्षासत्र का शुभारंभ

आज 8 अप्रैल 2024 को मूक,बधिर एवं मन्दबुद्धि बच्चों के स्कूल आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान विष्नु विहार,जानसठ रोड़ मुजफ्फरनगर में नवीन शिक्षा सत्र का शुभारंभ कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। आयोजन में श्री कृष्ण गोपाल अग्रवाल रईस मुख्य अतिथि रहे। श्री उमेश चन्द्र वर्मा सपत्नी मुख्य यजमान के रूप में रहे। पुरोहित श्री दिनेश कुमार शास्त्री द्वारा वैदिक मन्त्रों एवं दैविक शक्तियों के आह्वान साथ हवन कुंड में सुगन्धित संविदा,घी एवं हवन सामग्री के साथ मन्त्रों एवं स्वाहा के आह्वान के साथ सभी सदस्यों द्वारा आहुति प्रदान की गई। ई.लोकेश चन्द्रा अध्य्क्ष,ई. बी.आर.शर्मा उपाध्यक्ष,ई.आर.के.गोयल मंत्री,ई.पी.के. गुप्ता उपमंत्री,नरेश कुमार गुप्ता प्रभारी उप मंत्री,राजीव गोपाल अग्रवाल,श्यामलाल बंसल, ई.के.के.शर्मा, बी.बी.गुप्ता, ब्रज मोहन शर्मा प्रधानाचार्य,पवन संगल एवं विकास अग्रवाल उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चों के साथ मीना, रीना, जीवनी,शारदा,शर्मिष्ठा,शिवानी एवं सोनिया ने आयोजन में सहयोग किया।नरेश कुमार गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया आयोजन के अंत मे सभी बच्चों एवं सदस्यों को मिष्ठान्न वितरित किया गया

Blog

प्रवेश प्रारम्भ

आशादीप धर्मार्थ सेवा समिति मुजफ्फरनगर उ. प्र. के तत्वाधान में संचालित आशादीपबाल प्रशिक्षण संस्थान, विष्णु विहार,जानसठ रोड़ मुजफ्फरनगर उ. प्र. मूक,बधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों को शिक्षा देने हेतु जनपद में एकमात्र संस्था है। इसमें बच्चों को स्वावलम्बी बनाने का प्रयास किया जाता है। संस्था की विशेषताएं–1.मूक एवं बधिर बच्चों की शिक्षा हेतु प्रशिक्षित शिक्षकाएँ2.मंदबुद्धि बच्चों की शिक्षा हेतु प्रशिक्षित शिक्षकाएँ3.श्रवण विकलांग बच्चों हेतु स्पीच थैरेपी सुविधा उपलब्ध4.बच्चों के बैठने हेतु साफ सुथरे एवं हवादार कमरे5.हवा,पानिएवँ प्रकाश की उचितव्यवस्था6.खेलने हेतु विभिन्न उपकरण उपलब्ध7.मैदानी खेल कूद हेतु फूल एवं फलों से सुसज्जित वाटिका 8.कम्प्यूटर शिक्षा हेतु कम्यूटर एवं शिक्षक उपलब्ध9.बच्चों के व्यायाम हेतु विभिन्न उपकरण उपलब्ध10.बच्चों को घरों से लाने-लेजाने हेतु वाहन सेवा है यह समिति समाज के दानदाताओं के सहयोग से पिछले 28 वर्षों से निरंतर संचालित है एवं निम्न प्रावधानों के तहत रजिस्टर्ड है — 1.सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 18602.विकलांग कल्याण विभाग लखनऊ उ. प्र.3. नेशनल ट्रस्ट नई दिल्ली4.CSR के तहत रजिस्टर्ड5. 12A के लिए रजिस्टर्ड6.आयकर अधनियम 1961 की धारा 80 G के तहत कर में छूट संस्थान में 5 से 12 वर्ष की आयु में मूक,बधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों को शिक्षा दी जाती है अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें नरेश गुप्ता   9927067843