मूक-बधिर व मंदबुद्धि बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न
विश्व दिव्यांग दिवस पर आयोजित मूक बधिर व मंदबुद्धि प्रशिक्षण संस्थान में दिव्यांग बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिताओं के माध्यम से सौ मीटर दौड़, कबड्डी, खो-खो, लांग जंप, टेबल टेनिस, बैडमिंटन आदि प्रतियोगिताएं कराई गईं। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आए बच्चों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर विश्व दिव्यांग दिवस के बारे में विशेष रूप से आगंतुकों द्वारा बच्चों को जानकारी प्रदान की गई। संस्था प्रमुख जगदीश कुमार मुंडा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कृष्ण कुमार गुप्ता, अनील गुप्ता, महेंद्र सिंह, नरेश भट्ट, अनूप महर्षि, रामवीर सिंह, सुनील वर्मा, बबीता गुप्ता, कांके शर्मा, राजीव गोपाल, अरविंद शर्मा, इशानी शर्मा, संजू, रमेश गुप्ता, गिरिराज अग्रवाल, सन्दीप क्विव, हेमलता शर्मा, सुशील गोयल, नरेश चन्द्र सिंगल, सुरेंद्र गोयल, राकेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, अनिल गुप्ता आदि शामिल रहे।