मुजफ्फरनगर (हिन्ट)। आशादीप मूक-बधिर एवं मन्द बुद्धि प्रशिक्षण संस्थान में लायन्स क्लब दिव्य द्वारा समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र/उपहार देकर सम्मानित किया गया तथा दिव्यांग बच्चों के लिए भी उपहार दिये गये। क्लब सदस्यों द्वारा स्वीच थैरेपी का भी अवलोकन किया गया, जिसको कुछ समय समय पहले लायन्स क्लब दिव्य ने ही भेंट किया था। सर्वधर्म क्लब के अध्यक्ष नन्द गोपाल बंसल, सचिव संदीप सिंघल एवं संस्थान के अध्यक्ष इंजी. लोकेश चंद्र, सचिव इंजी. आर. के. गोयल आदि द्वारा मां शारदा एवं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के चित्र पर माल्यार्पण/पुष्प अर्पित कर एवं दीप प्रज्वलित कर विविधत पूजन कर के कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।


