ashadeep

Hearing and Speech-Impaired Children Received Great Appreciation in the Mehndi Program

मूक बधिर बालक-बालिका ने मेहंदी कार्यक्रम में खूब पाया सम्मान

मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित मार्शल फाउंडेशन संस्थापक अध्यक्ष श्रीमती पूनम मार्शल के सानिध्य में मंदबुद्धि एवं बधिर बाल प्रशिक्षण संस्थान में मेहंदी कार्यक्रम में बच्चों का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। फाउंडर क्मेटी ने मंदबुद्धि एवं बधिर बच्चों के हुनर को देखते हुए साथ में अन्य बालिकाओं से मेहंदी लगवाई। कार्यक्रम में पूनम मार्शल ने कहा कि जो बालक बालिकाएं आशादिप मंदबुद्धि एवं बधिर शिक्षण संस्थान में रहकर अपनी रुचि के कार्य करते हैं और खुद को एक अच्छे मुकाम तक ले जाते हैं, वे दूसरों के लिए प्रेरणा देते हैं, जिसके चलते समाज को ऐसे बालक, बालिकाएं समाज में जोड़ने का कार्य करना चाहिए और कुछ कर दिखाने का जज्बा उनमें उत्पन्न करना चाहिए। आज मेहंदी कार्यक्रम में उन्होंने अपने अंदर छिपी प्रतिभा को दिखा दिया है कि वे भी किसी से कम नहीं हैं। आज के मेहंदी कार्यक्रम में नया संचार भरने का काम किया है। मेहंदी कार्यक्रम में प्रधानाचार्य नरेश कुमार, रामवीर सिंह, अंजु शर्मा, प्रधानाचार्य, आर के गोयल, ब्रजमोहन शर्मा, मीणा श्रीवास्तव, होलतलाल शर्मा, लक्ष्मी, निधि, निशा, करिश्मा, नीति, शिवानी यादव, पूनम मार्शल, रेणुका जैनिन उपस्थित रहे।

मार्शल फाउंडेशन परिवार ने आकर्षक गिफ्ट देकर सम्मानित किया और आशादिप मंदबुद्धि एवं मूक बधिर बाल प्रशिक्षण संस्थान को साधुवाद किया कि उनके द्वारा बालक बालिकाओं में ऊर्जा एवं नया संचार भरा गया है।