दिव्यांग बच्चों को रोटरी क्लब अचीवर्स एवं इनरव्हील क्लब इरा द्वारा गर्म जर्सी एवं जुराब का वितरण
मुजफ्फरनगर में आशा दीप—विशेष रूप से सक्षम बच्चों के लिए संचालित प्रशिक्षण संस्था—में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रोटरी क्लब अचीवर्स और इनरव्हील क्लब इरा की ओर से दिव्यांग बच्चों को गर्म जर्सी और जुराबें वितरित की गईं।
संस्था की अध्यक्ष डॉ. रेखा अग्रवाल, सचिव श्रीमती रश्मि मित्तल और कोषाध्यक्ष श्रीमती रीना गोयल ने इस सामाजिक पहल में सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्रधानाचार्य ने किया। रोटरी क्लब और इनरव्हील क्लब के सदस्यों ने बताया कि ठंड के मौसम को देखते हुए यह वितरण बच्चों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए किया गया है।
इस अवसर पर संस्था की ओर से आए मेहमानों का स्वागत किया गया और बच्चों को नई जर्सी एवं जुराबें पहनाकर खुशी बांटी गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सामाजिक सहयोग और मानवता की भावना को आगे बढ़ाने पर जोर दिया।