दशहरा एवं गांधी जयंती के उपलक्ष में आशादीप मंदबुद्धि एवं मूक-बधिर संस्थान में कार्यक्रम आयोजित
मुजफ्फरनगर। आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान, जानसठ रोड, पर विजय दशमी, गांधी जयंती, शास्त्री जी के जन्म दिवस के उपलक्ष में दिव्यांग बच्चों के साथ कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के डायरेक्टर ईo आरo केo गुप्ता द्वारा की गई। मुख्य अतिथि एनo केo गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि रमवीर सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र व दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करने के साथ किया गया। मूक–बधिर छात्रा करिश्मा सिंघल द्वारा विजयादशमी पर शिवानी मैडम के सहयोग से बहुत सुंदर पोस्टर बनाया गया। प्रधानाचार्य ब्रजमोहन शर्मा ने दशहरा, नवरात्र पूजा, श्री राम द्वारा रावण वध के बाद अयोध्या वापस आना आदि के बारे में विस्तार से वर्णन किया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी द्वारा भारत देश को अंग्रेजों से आज़ाद कराने में उनके योगदान के विषय में चर्चा की गई एवं माननीय लालबहादुर शास्त्री द्वारा साधारण जीवन उच्च विचार को अपनाते हुए रेलवे मंत्री एवं भारत के प्रधानमंत्री पद को भी सुशोभित किया आदि के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मीना सिंह, जीवना बंसल, शारदा, समीक्षा, रीना एवं शिक्षिका आदि शिक्षिकाओं एवं स्टाफ का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में एनo केo गुप्ता द्वारा सभी दिव्यांग बच्चों को मिठाई, दीप एवं उपहार आदि वितरित किए गए। उपहार वितरण के कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में ईo आरo केo गुप्ता एवं रामवीर सिंह का विशेष सहयोग रहा।


