ashadeep

29th Varshik Parikshafal and Samman Samaroh of Ashadeep Dharmarth Seva Samiti

प्रैस विज्ञप्ति


आशादीप मन्द बुद्धि एवं मूक बधिर प्रशिक्षण संस्थान में 29 वाँ वार्षिक परीक्षाफल एवं सम्मान समारोह मनाया
आज दिनांक 29.03.2025, दिन शनिवार को आशादीप धर्मार्थ सेवा समिति द्वारा संचालित आशादीप मन्द बुद्धि एवं मूक बधिर प्रशिक्षण संस्थान, विष्णु विहार, जानसठ रोड, मुजफ्फरनगर में 29 वाँ वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री लोकेश चन्द्रा जी ने की तथा संचालन प्रधानाचार्य श्री ब्रजमोहन शर्मा जी ने किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि श्रीमती राखी डबराल, अध्यक्ष श्री लोकेश चन्द्रा, विशिष्ट अतिथि श्री श्यामलाल बंसल, अति विशिष्ट अतिथि श्री रामबीर सिंह एवं निदेशक आर. के. गोयल ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया। तत्पश्चात् सरस्वती वन्दना बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गयी। प्रधानाचार्य श्री ब्रजमोहन शर्मा ने वार्षिक रिपोर्ट (2024-25) प्रस्तुत करते हुए परीक्षा परिणाम घोषित किया। अतिथियों द्वारा परीक्षा में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मुख्य अतिथि श्रीमती राखी डबराल ने सभी बच्चों को स्कूल बैग एवं लंच बॉक्स वितरित किये।
मुख्य अतिथि श्रीमती राखी डबराल को संस्थान के अध्यक्ष श्री लोकेश चन्द्रा एवं निदेशक आर. के. गोयल ने स्मृति चिह्न भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया।
निदेशक आर. के. गोयल ने बताया कि संस्थान के बच्चों ने अन्तर्राज्य खेलकूद प्रतियोगिता में ज्योति स्पेशल स्कूल, ऋषिकेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक (कुल 27) जीतकर आशादीप संस्थान का गौरव बढ़ाया। कार्यकारिणी के पदाधिकारियों ने विजेताओं को मैडल पहनाकर सम्मानित करते हुए हर्ष व्यक्त किया।
अध्यक्ष लोकेश चन्द्रा जी ने सभी आगुन्तकों का आभार व्यक्त किया। इस शुभावसर पर इं० लोकेश चन्द्रा, इं० आर. के. गोयल, इं० यू.सी. वर्मा, इं० पी. के. गुप्ता, श्यामलाल बंसल, इं० बी.बी. गुप्ता, अरविन्द संगल, राखी डबराल, रामबीर सिंह, प्रधानाचार्य ब्रजमोहन शर्मा एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।


(ब्रजमोहन शर्मा) प्रधानाचार्य