ashadeep

प्रवेश प्रारम्भ

आशादीप धर्मार्थ सेवा समिति मुजफ्फरनगर उ. प्र. के तत्वाधान में संचालित आशादीपबाल प्रशिक्षण संस्थान, विष्णु विहार,जानसठ रोड़ मुजफ्फरनगर उ. प्र. मूक,बधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों को शिक्षा देने हेतु जनपद में एकमात्र संस्था है। इसमें बच्चों को स्वावलम्बी बनाने का प्रयास किया जाता है।
संस्था की विशेषताएं–
1.मूक एवं बधिर बच्चों की शिक्षा हेतु प्रशिक्षित शिक्षकाएँ
2.मंदबुद्धि बच्चों की शिक्षा हेतु प्रशिक्षित शिक्षकाएँ
3.श्रवण विकलांग बच्चों हेतु स्पीच थैरेपी सुविधा उपलब्ध
4.बच्चों के बैठने हेतु साफ सुथरे एवं हवादार कमरे
5.हवा,पानिएवँ प्रकाश की उचितव्यवस्था
6.खेलने हेतु विभिन्न उपकरण उपलब्ध
7.मैदानी खेल कूद हेतु फूल एवं फलों से सुसज्जित
वाटिका
8.कम्प्यूटर शिक्षा हेतु कम्यूटर एवं शिक्षक उपलब्ध
9.बच्चों के व्यायाम हेतु विभिन्न उपकरण उपलब्ध
10.बच्चों को घरों से लाने-लेजाने हेतु वाहन सेवा है

यह समिति समाज के दानदाताओं के सहयोग से पिछले 28 वर्षों से निरंतर संचालित है एवं निम्न प्रावधानों के तहत रजिस्टर्ड है —

1.सोसायटीज रजिस्ट्रेशन एक्ट 1860
2.विकलांग कल्याण विभाग लखनऊ उ. प्र.
3. नेशनल ट्रस्ट नई दिल्ली
4.CSR के तहत रजिस्टर्ड
5. 12A के लिए रजिस्टर्ड
6.आयकर अधनियम 1961 की धारा 80 G के तहत कर में छूट

संस्थान में 5 से 12 वर्ष की आयु में मूक,बधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों को शिक्षा दी जाती है

अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें
नरेश गुप्ता   9927067843