सांई दान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा आज दिनांक 11 जुलाई,2024 को आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान ,विष्णु विहार,जानसठ रोड़, मुजफ्फरनगर में आज एक पेड़ माँ के नाम योजना के तहत 11 फलदार पेड़ों का रोपन किया गया। इनमें आम,चीकू,आड़ू,लीची,बेल,आंवला, सन्तरा,कटहल,चकोतरा,,जामुन एवं नाशपाती के पेड़ों का रोपन,सांई दान फाउंडेशन के पदाधिकारी श्री संदीप तेवतिया,श्रीमती हेमलता तेवतिया,श्री सुशील वर्मा एवं श्री विक्रांत वर्मा द्वारा स्कूल के दिव्यांग बच्चों के साथ किया। स्कूल प्रबंधन की ओर से लोकेश चन्द्रा अध्यक्ष,बी.आर.शर्मा उपाध्यक्ष,आर.के.गोयल मंत्री,पी.के.गुप्ता उपमंत्री,बी.बी.गुप्ता,के.के.शर्मा,यू.सी.वर्मा एवं रामबीर सिंह ने सहयोग किया। फाउंडेशन की ओर से समस्त बच्चों को उपहार वितरित किए गए। कार्य क्रम आयोजक नरेश कुमार गुप्ता प्रभारी उपमंत्री, ब्रजमोहन शर्मा प्रधानाचार्य एवं फोटो लेने में श्रीमती रीना चौधरी का सहयोग रहा। स्कूल की ओर से सांई दान फाउंडेशन को सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया। अंत मे जलपान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।



