ashadeep

आशादीप स्कूल में नए शिक्षासत्र का शुभारंभ

आज 8 अप्रैल 2024 को मूक,बधिर एवं मन्दबुद्धि बच्चों के स्कूल आशादीप बाल प्रशिक्षण संस्थान विष्नु विहार,जानसठ रोड़ मुजफ्फरनगर में नवीन शिक्षा सत्र का शुभारंभ कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। आयोजन में श्री कृष्ण गोपाल अग्रवाल रईस मुख्य अतिथि रहे। श्री उमेश चन्द्र वर्मा सपत्नी मुख्य यजमान के रूप में रहे। पुरोहित श्री दिनेश कुमार शास्त्री द्वारा वैदिक मन्त्रों एवं दैविक शक्तियों के आह्वान साथ हवन कुंड में सुगन्धित संविदा,घी एवं हवन सामग्री के साथ मन्त्रों एवं स्वाहा के आह्वान के साथ सभी सदस्यों द्वारा आहुति प्रदान की गई। ई.लोकेश चन्द्रा अध्य्क्ष,ई. बी.आर.शर्मा उपाध्यक्ष,ई.आर.के.गोयल मंत्री,ई.पी.के. गुप्ता उपमंत्री,नरेश कुमार गुप्ता प्रभारी उप मंत्री,राजीव गोपाल अग्रवाल,श्यामलाल बंसल, ई.के.के.शर्मा, बी.बी.गुप्ता, ब्रज मोहन शर्मा प्रधानाचार्य,पवन संगल एवं विकास अग्रवाल उपस्थित रहे। स्कूल के बच्चों के साथ मीना, रीना, जीवनी,शारदा,शर्मिष्ठा,शिवानी एवं सोनिया ने आयोजन में सहयोग किया।नरेश कुमार गुप्ता द्वारा सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया गया आयोजन के अंत मे सभी बच्चों एवं सदस्यों को मिष्ठान्न वितरित किया गया