ashadeep

आशादीप संस्थान में नेत्र जांच शिविर

आज दिनांक 24 जनवरी 2025 को मूक, बधिर एवं मंदबुद्धि बच्चों  की शिक्षा  संस्थान आशादीप बाल  प्रशिक्षण संस्थान में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का प्रारंभ डॉ जौहरी द्वारा  माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया।  शिविर की अध्यक्षता श्री रितिष सचदेवा ADJ  मुजफ्फरनगर द्वारा  की गई। डॉ हिमांशु जौहरी नेत्र परीक्षण अधिकारी द्वारा  16 मूक बधिर एवं21 मंदबुद्धि बच्चों के साथ 11 स्टॉफ सदस्यों  की नेत्रों का परीक्षण कर दवाइयाँ एवं चश्मों की सलाह दी। श्री रितिष सचदेवा द्वारा सभी कक्षाओं का निरीक्षण किया एवं बच्चों तथा शिक्षिकाओं से व्यक्तिगत रूप से वार्ता की एवं उनकी  समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिविर का आयोजन श्री नरेश कुमार गुप्ता प्रभारी उप मंत्री द्वारा किया गया। श्री ब्रजमोहन शर्मा प्रधानाचार्य, श्रीमती मीना, रीना, शारदा,शर्मिष्ठा एवं शिवानी त्यागी का सहयोग रहा। अंत मे श्री रितिष सचदेवा एवं डॉ हिमांशु जौहरी को आशादीप संस्थान का मोमेंटो संस्थान के मंत्री श्री आर.के.गोयल एवं नरेश कुमार गुप्ता प्रभारी उप मंत्री द्वारा संयुक्त रूप से देकर सम्मानित किया गया।